Bihar Ration Card List 2025 यहाँ से देखें

Bihar Ration Card List

नई Bihar Ration Card List 2024 : राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए योजनाओ में से यह महत्वपूर्ण योजना हैं, जिसका मुख्य उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर तथा उन सभी गरीब परिवारों को सहायता देता है, जो गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन कर रहे है। इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा कई सुविधाएँ प्रदान की जाती है जैसे – सस्ता अनाज, अन्य अनाज पर छूट, इत्यादि।

यदि आप बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं, अपना राशन कार्ड के लिए आवेदन सफलतापूर्वक आवेदन राशन कार्ड के लिए कर चुके है तो यह जरूर जांच करें Bihar Ration Card List में आपका नाम जुड़ा है की नहीं। यदि आपका नाम तथा परिवार की जानकारी इसमें है तो आपका राशन कार्ड बन चूका है। अब आपको Bihar Ration Card मदद से सस्ता राशन प्राप्त कर सकते हैं।

आगे इस जरिये आपको बतायंगे की अपना राशन कार्ड में नाम कैसे देखें, इसके बारें में सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है। इसके आलावा Bihar Ration Card List 2024 में आप भी अपना नाम कैसे जुड़वाँ सकते हैं ? उसके लिए क्या पात्रता चाहिए ? लाभ ? सबके बारें में पूरी जानकारी निचे दिए गए है।

Bihar Ration Card List
आर्टिकलबिहार राशन कार्ड लिस्ट
Update2024
किसको मिलेगा लाभगरीब परिवारों को
List सभी जिलों👇
Telegram Group LinkClick Here
Source Government of Bihar
More information…निचे देखें👇

Ration Card के लिए पात्रता (Eligibility)

  • बिहार राज्य के स्थाई निवासी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जिस परिवार का सालाना आये 80 हज़ार से 1 लाख के बीच में हो।
  • सभी गरीब बुजुर्ग लोग जिनकी आयु 60 साल से अधिक हैं।
  • सभी माता जिनके पति नहीं रहे, उनको बी उनको भी राशन दिया जाता हैं।
  • सभी श्रामिक लोग, जो गरीबी रेखा से निचे हैं।
  • 18 वर्ष से अधिक वो लोग जो अपना राशन कार्ड बनवा चुके हैं।
  • यदि कोई परिवार में सरकारी नौकरी में है तो उनको लाभ नहीं मलेगा।
  • वैसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो अपना जीवन यापन गरीबी में कर रहे है।
  • वैसे सभी परिवार जिनका राशन कार्ड बन चूका हैं। वो राशन कार्ड के जरिये राशन प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड Apply Now

यदि आप बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं, अपना राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए link पर क्लिक करके सफलता पूर्वक आवेदन कर सकते है, तथा अपने और अपने परिवारों का भी राशन कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं। निचे दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़ें :

Ration Card के लिए दस्तावेज़ (Required Documents)

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले निचे दिए इन सभी दस्तावेज़ को अपने पास रखें👇

  • परिवार के सभी लोगो का आधार कार्ड
  • पासपोट साइज़ फोटो – 3
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी (पहचान हेतु)
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • गरीबी रेखा से नीचे (BPL) प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • अन्य सरकारी दस्तावेज़

Ration Card के लिए Online Apply कैसे करें

Bihar Ration Card List

Bihar Ration Card में नाम जुड़वाने के लिए सबसे पहले आपको अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन Apply करना होगा। उसके बाद ही आप चेक कर सकते है आपका राशन कार्ड की सूची में नाम है की नहीं। तो Ration Card Apply करने की पूरी जानकारी निचे दी गई है, ध्यानपूर्वक से पढ़े –

  • सबसे पहले बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। जिसका link निचे दिया गया है – Click Here
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपको राशन कार्ड का फॉर्म मिल जायेगा। वहाँ से उसको pdf फॉर्म में डाउनलोड करें।
  • अब फॉर्म में आवेदक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, उनके परिवार की सभी जानकारी डिटेल्स के साथ सही से दर्ज करें।
  • एक बार पूरी जानकारी भरने के बाद दस्तावेज की दुबारा से जांच करें।
  • अब सभी दस्तावेज को आधिकारिक वेबसाइट के जरिये submit कर दे, तथा आपका रजिस्ट्रेशन नंबर भी वहां से प्राप्त हो जाएगा।
  • कुछ दिनों के बाद आपका नाम राशन कार्ड की शुचि में जुड़ जायेगा, जिसको आप घर बैठे भी वेबसाइट के जरिये देख सकते हैं।

इन तरीको का पालन करके आप भी घर बैठे आसानी से बिहार राशन कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है, तथा इस योजना का लाभ सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।

सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी देखें : 2 मिनट में

Bihar Ration Card District Wise List

उन सभी जिलों की शुचि निचे दी गई है जहाँ के निवासी राशन कार्ड list में अपना नाम ख़ोज सकते हैं –

क्रमांक सभी जिलों के नाम
1.पटना
2.गया
3.नालंदा
4.भोजपुर
5.रोहतास
6.बक्सर
7.औरंगाबाद
8.अरवल
9.जहानाबाद
10.नवादा
11.बेगूसराय
.12.लखीसराय
13.शेखपुरा
14.मुंगेर
15.खगड़िया
16.भागलपुर
17.बांका
18.समस्तीपुर
19.दरभंगा
20.मधुबनी
21.सहरसा
22.सुपौल
23.पूर्णिया
24.कटिहार
25.अररिया
26.किशनगंज
27.मधेपुरा
28.मुजफ्फरपुर
29.सीतामढ़ी
30.शिवहर
31.पूर्वी चंपारण (मोतिहारी)
32.पश्चिमी चंपारण (बेतिया)
33.सीवान
34.गोपालगंज
35.सारण (छपरा)
36.वैशाली (हाजीपुर)

इसे भी पढ़ें :👇

EDUCATION👉यहाँ Click करें
GADGETS👉यहाँ Click करें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

हमें आशा है की आपको Bihar Ration Card List से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गई है। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share करें।

यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। यदि आपको कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में हमें मैसेज करें। हम आपका जल्द से जल्द उत्तर देंगे।🙏 कृपया share करें।

Leave a Comment