About Us
हमारे बारे में जानने की इक्षा प्रकट करने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ। इस पेज में आपको Viralbuzz24 और इसके co-founder रोहित कुमार जी के बारे में जानकारी जाने को मिलेगी।
Viralbuzz24.com– सभी Viral Video, Aadhar Card, सरकारी योजना, वर्तमान समाचार, How to इत्यादि ! की जानकारी साझा की जाती है ।

मैं आपको बताना चाहता हु की यह एक ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट से उन लोगो की मदद करने के लिए बनाया गया है, जो सरकारी योजनाए, आधार Card, और बहुत योजनाओ का लाभ लेना चाहते है और उसके लिए आवेदन करना चाहते है। इस वेबसाइट में बहुत सारे बर्तमान समाचार, Viral वीडियो, की जानकारी दी जाती है जो आज कल की व्यस्त भरी ज़िन्दगी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इस वेबसाइट में सभी आर्टिकल हिंदी में लिखी जाती है ताकि सभी हिंदी लिखने और पढ़ने वाले लोगो की मदद हो सके और वो भी इस आधुनिक युग में इंटरनेट के माध्यम से अपनी मातृभाषा हिंदी में कुछ नया सिख पाए और अपनी ज़िन्दगी में तरक्की कर सके.
हमारे बारे में जानने की इक्षा प्रकट करने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत धन्याबाद। मैं सदैव आभारी रहूँगा।
MY STORY / मैं हूँ कौन
मेरा नाम रोहित है, और मैं एक बिद्यार्थी तथा ब्लॉगर हूँ।
मैं बिहार राज्य का रहने वाला हूँ और मैं सभी सरकारी योजनाए, How to , बर्तमान समाचार, Viral Video से सम्बंधित टॉपिक को लोगो के साथ हिंदी में साझा/ Share करता हूँ। ताकि उन्हें भी दुनिया में क्या चल रहा है उसका पता चल सके और ऐसा करना मुझे बहुत ही पसंद है।
इसी लिए मैंने यह ब्लॉग/वेबसाइट Viralbuzz24.com की शुरुआत की ताकि लोगो अपने समाज में सभी योजनाए, रोज़गार की नवीनतम जानकारी पा सके और योजनाए का लाभ घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही ऑनलाइन आवेदन कर सके और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले सके।
My Picture / मेरी तस्वीर

Meet My Team
- हलाकि, मैं आपको बता दू की फ़िलहाल तो मैं अकेले ही इस वेबसाइट Viralbuzz.com को हेंडल कर रहा हूँ लेकिन मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है की भविष्य में आप लोग के सहयोग से मेरे साथ और भी लोग जुड़ेंगे और यह हमारा परिवार काफी बड़ा होगा।
Next Steps…
मेरा अगला कदम होगा ज्यादा से ज्यादा आप लोगो को बेहतर जानकारी प्रदान किया जाये और साथ ही साथ हमें हमेशा एक मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते रहना हैं और Group बनाकर सभी के साथ इस तकनिकी संसार में आगे बढ़ना है, और भविष्य में और बहुत सारी उपलब्धियों को प्राप्त करना.
हमारे साथ जुड़ने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ और आशा करता हूँ आगे भी आप हमारे उपलब्धियो को और आगे बढ़ाएंगे। आपका बहुत- बहुत धन्यबाद।