Voter Id Card Download मोबाइल से डाउनलोड करें Online 2024 Update

चुनाओ का मौसम है कई राज्य में चुनाव होने वाले है। हमारे देश में 18+ साल से अधिक हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है। ऐसे में सबसे जरुरी होता है voter id कार्ड आपके पास यह होना चाहिए तभी आप अपना पसंद के उमीदवारों को vote दे सकते है, हमें आसा है की आपने voter id कार्ड के लिए आवेदन कर दिया होगा। आइये अब जानते है की voter id कार्ड को डाउनलोड कैसे करें।

Voter Id Card क्या है ?

voter id कार्ड एक फोटो पहचान पत्र है जिसे दिखा कर भारत की नागरिक मतदान करते है. voter id कार्ड को इलेक्ट्रोल फ़ोटो आइडेंटिटी कार्ड – EPIC वि कहा जाता है. जिसे दिखा कर मतदान किया जाता है. इस voter id कार्ड का और भी बहुत सरकारी जगह पर उपयोग होता है जैसे की कही पहचान दिखने हेतु, सरकारी योजना का लाभ लेने हेतु, इत्यादी, Voter Id Card Download.

निचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े : इसमें आपके हर सवालो का जवाब दिया गया है. 👇

Voter Id Card Update

Voter Id Card जानकारी :- 👇

Voter Id Card Download

Important Documents for Voter Id Card 2024

Proof of Identity (पहचान प्रमाण पत्र)Proof of Address (पते का प्रमाण पत्र)Proof of Age (आयु का प्रमाण पत्र)
1. Aadhaar Card (आधार कार्ड)1. Aadhaar Card (आधार कार्ड)1. Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
2. Passport (पासपोर्ट)2. Passport (पासपोर्ट)2. विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र
3. Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)3. Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)3. Passport (पासपोर्ट)
4. PAN Card (पैन कार्ड)4. Utility bills (जैसे बिजली, पानी, गैस बिल)4. PAN Card (पैन कार्ड)
5. Ration Card (राशन कार्ड)5. बैंक पासबुक जिसमें फोटो हो5. Aadhaar Card (आधार कार्ड)
6. Identity Card issued by Government6. Ration Card (राशन कार्ड)
7. Property documents (संपत्ति दस्तावेज़)

Eligibility for Voter Id Card

Voter Id Card के लिए Eligibility निचे दिए गए कृपया उसे ध्यान से पढ़े – 👇

1. Indian Citizenship (भारतीय नागरिकता
2. Age Eligibility (आयु से संबंधित पात्रता)
3. Residence Requirement (निवास की आवश्यकता)
4. Not Disqualified (अयोग्य न होना)
5. Enrollment in Only One Constituency (केवल एक क्षेत्रांत में पंजीकरण)

Benefits of Voter Id Card

Voter Id Card की मदद से आप भारत सरकार की कई योजनाओ का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है. Voter Id Card का उपयोग आप जगह पर कर सकते है, जैसे की – (बिजली बिल, पानी का बिल, गैस बिल)

1. पहचान पत्र के में इसका उपयोग कर सकते है
2. मतदान स्थलों पर पहचान पत्र के रूप में
3. भारतीय नागरिक के पहचान में मदद
4. सरकारी सेवाओं का उपयोग तथा उसका लाभ उठा सकते है
5. आयु और पते का पहचान के रूप में

Voter Id Card downolad kaise kare :

Voter Id Card download करने करने के लिए आप घर पर बैठे बैठे download कर है. इसके लिए आपको भारत सरकार द्वारा आदिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। निचे दिए गए Steps को फॉलो करके आप अपना Voter Id Card 2024 में download कर सकते है।

1. आधिकारिक वेबसाइट पर
2. ‘Online Voter Registration’ चुनें
3. वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड’ चुनें
4. आवश्यक जानकारी दर्ज करें
5. वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें

Voter Id Card Download .

घर बैठे वोटर Voter Id Card download करने के लिए निचे दिए गए सभी steps का पालन करें – आपका Voter Id Card सफलतापूर्वक download हो जायेगा .

STEP 1 : Voter Id Card download करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. उसका link निचे दिया गया है उसपर क्लिक करें।

STEP 2 : अब वह पर आये एक form दिख रहा होगा Online Voter Registration उसपर क्लिक करके आगे बढे।

STEP 3 : नए पेज खुल जायेगा वहां पर Voter id कार्ड चुने।

STEP 4 : अब आप Voter id कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने और परिवार के आवश्यक जानकारी दर्ज करें फिर उसे click करें।

STEP 5 : आपके सामने नया पेज खुल जाइएगा वह से अपना Voter id कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

इसे पढ़े :- 👇

FAQ’S

Q. वोटर आईडी कार्ड क्या है?

Ans – वोटर आईडी कार्ड आधिकारिक पहचान पत्र है, जो योग्य मतदाताओं को दिया जाता है मतदान करने हेतु.

Q. वोटर आईडी कार्ड के लिए कौन योग्य है?

Ans- वोटर आईडी कार्ड योग्य के लिए आपको भारतीय नागरिक और 18 साल से अधिक उम्र होनी चाहिए .

Q. वोटर आईडी कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans- वोटर आईडी कार्ड आवेदन करने के लिए आपको official website पर जाना होगा .

Q. वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने के लिए क्या शुल्क लगता है?

Ans – सरकार द्वारा Voter id Card प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है .

Q. वोटर आईडी कार्ड आवेदन करने के बाद कितना समय लगता है?

Ans- आवेदन के बाद कुछ सप्ताहों तक वोटर आईडी कार्ड मिल जाता है।

Leave a Comment